राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत
Rajasthan School Building Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है। झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलदा सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में 27 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। इसमें से कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा (Rajasthan School Building Collapse) सुबह के समय हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे बच्चों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
स्कूल की इमारात थी काफी पुरानी
झालावाड़ में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। रोजाना की तरह बच्चें स्कूल में पढ़ने के लिए आए थे। लेकिन आज बच्चों पर यह व्रजपात देखने को मिला। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस स्कूल की काफी पुरानी थी और काफी समय से जर्जर अवस्था में थी, पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण इसकी हालत और ख़राब हो गई थी। शुक्रवार सुबह क्लासरूम में बच्चे पढ़ रहे थे, तभी छत अचानक से ढह गई।झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 25, 2025