देशभर में आज मनाई जाएगी दीवाली... पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
Diwali 2025: हिन्दू धर्म में दिवाली के त्यौहार का अपना एक बड़ा ही ख़ास महत्व होता है। धनतेरस के दिन से इस पर्व की शुरुआत होती है। देशभर में आज धूमधाम से दीवाली मनाई जा रही है। इस साल कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को शुरू होकर 21 अक्टूबर को समाप्त होगी। इसलिए दीवाली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है। दीवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। घर से लेकर बाजार और गली-मौहल्ले सब सजे हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करते हुए उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ''सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।''सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2025