Mumbai Weather: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से स्थिति बिगड़ी हुई नज़र आ रही हैं। महाराष्ट्र में भी भारी बारिश के चलते हालत बिगड़े हुए नज़र आ रहे हैं। मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मुंबई में रविवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह भी बारिश का जोर देखने को मिला। फिलहाल सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
अनावश्यक यात्रा से बचें: मुंबई पुलिस
फिलहाल मुंबई में अगले कुछ घंटे भी जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, "प्रिय मुंबईवासियों, ऑरेंज अलर्ट के तहत भारी बारिश जारी रहने के कारण सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। कृपया अनावश्यक यात्रा से बचें, अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं और केवल आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं और सहायता के लिए तैयार हैं।"प्रिय मुंबईकरांनो, सध्या मुसळधार पावसामुळे ऑरेंज अलर्ट देण्यात आले आहे. अनेक ठिकाणी पाणी साचले आहे. कृपया अत्यावश्यक नसल्यास घराबाहेर पडू नका. प्रवास करावा लागल्यास काळजीपूर्वक नियोजन करूनच बाहेर पडा. आमचे अधिकारी आणि कर्मचारी मदतीसाठी तत्पर आहेत. आपत्कालीन प्रसंगी १०० / ११२ /…
— Commissioner of Police, Greater Mumbai (@CPMumbaiPolice) August 18, 2025