Montha Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर अब कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में भरी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। चक्रवाती तूफान 'मोंथा' अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के रूप ले सकते हैं। चक्रवात 'मोंथा' बंगाल की खाड़ी से उठकर आंध्र प्रदेश के तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह आज शाम तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास समुद्र तट से टकरा सकता है।
पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की
देश में इस तूफ़ान के खतरे को देखते हुए सरकार काफी गंभीर नज़र आ रही है। इस तूफ़ान का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश में देखने को मिल सकता है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस स्थिति पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
तमिलनाडु में भारी बारिश
चक्रवात मोंथा का असर देखने को मिल चुका है। सोमवार को तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली। इस तूफ़ान के खतरे को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे और पूर्वी तटीय रेलवे ने तूफान के मद्देनजर अगले दो दिन के लिए 100 से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। अगले दो दिन में यह तूफ़ान अपनी रफ्तार को तेज कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाओं की रफ़्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका जताई गई है।
कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
आंध्र प्रदेश, ओडिसा और तमिलनाडु के अलावा कई राज्यों में इस तूफ़ान का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर तक इसका असर महसूस किया जाएगा। मौसम विभाग ने 29 से 31 अक्टूबर के बीच इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
ये भी पढ़ें: कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट