Gujarat Cabinet Expansion: सीएम भूपेंद्रभाई पटेल की नई टीम तैयार, कौन-कौन बना मंत्री..? देखें पूरी लिस्ट...

Update: 2025-10-17 06:10 GMT
Gujarat Cabinet Expansion LIVE Updates: गुजरात में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला, जब गुरूवार को अचानक सभी 16 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि ये सीएम भूपेंद्रभाई पटेल की नई टीम तैयार करने के लिए किया गया है। अब कुछ ही देर में 25 विधायक मंत्रीपद की शपथ लेंगे। नवनियुक्त मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज (शुक्रवार, 17 अक्टूबर) को सुबह 11:30 बजे गांधीनगर के प्रसिद्ध महात्मा मंदिर में आयोजित किया जा रहा है।

19 नए चेहरों को मिला मंत्रिमंडल में मौका

गुजरात में आज शपथ लेने जा रही दादा सरकार 2.0 की नई कैबिनेट में बड़ी सर्जरी के बाद कुल 19 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जो दर्शाता है कि भाजपा ने 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए व्यापक बदलाव किए हैं। नए मंत्रियों की सूची में अनुभवी नेता अर्जुन मोढवाडिया, नरेश पटेल, कांति अमृतिया, कौशिक वेकारिया, स्वरूपजी ठाकोर, त्रिकम छंगा, जयराम गामित, जीतू वाघानी, दर्शनाबेन वाघेला शामिल हैं।

नए मंत्रिमंडल में रखा गया जातिगत समीकरण का ध्यान

गुजरात के नवगठित मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ जातिगत समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कुल 26 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। जिसमें संगठन में कुल 19 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। जातिगत प्रतिनिधित्व की बात करें तो मुख्यमंत्री समेत कुल 8 पाटीदार नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इसके अलावा, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 8, अनुसूचित जनजाति (एसटी) से 4 और अनुसूचित जाति (एससी) से 3 सदस्यों को मंत्री नियुक्त किया गया है। जो भाजपा की सबका साथ, सबका विकास की नीति को दर्शाता है।

हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम

भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 25 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और डिप्टी सीएम हर्ष संघवी के अलावा आठ कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। बता दें ऋषिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, कनुभाई देसाई, हर्ष संघवी, प्रफुल पानशेरिया, परसोत्तम सोलंकी ये छह मंत्री रिपीट हुए हैं। गौरतलब हो कि गुरुवार को एक बड़े घटनामक्रम में सभी 16 मंत्रियों ने अपने इस्तीफ सीएम भूपेंद्र पटेल को सौंप दिए थे।

गुजरात कैबिनेट सूची:

1. भूपेन्द्रभाई पटेल 2. त्रिकम बिजल छंगा 3. स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर 4. प्रवीणफामर गोरधनजी माली 5. ऋषिकेश गणेशभाई पटेल 6. पी.सी. बरंडा 7. दर्शना एम. वाघेला 8. कांतिलाल शिवलाल अमृतिया 9. कुँवरजीभाई मोहनभाई बावलिया 10. रीवाबा रवीन्द्रसिंह जाडेजा 11. अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया 12. डॉ. प्रधुम्न वाजा 13. कौशिक कांतिभाई वेकारिया 14. परषोत्तमभाई ओ. सोलंकी 15. जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी 16. रमणभाई भीखाभाई सोलंकी 17. कमलेशभाई रमेशभाई पटेल 18. संजयसिंह विजयसिंह महिदा 19. रमेशभाई भूराभाई कटारा 20. मनीषा राजीवभाई वकील 21. ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल 22. प्रक्रुल पंसेरिया 23. हर्ष रमेशभाई संघवी 24. डॉ.जयरामभाई चेमाभाई गामित 25. नरेशभाई मगनाभाई पटेल 26. कनुभाई मोहनलाल देसाई
ये भी पढ़ें:
बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त
Tags:    

Similar News