Ethanol Factory Hanumangarh Protest: राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा बवाल मचा हुआ हैं। पिछले कई दिनों से हनुमानगढ़ जिले के राठी खेड़ा गांव में इथेनाल प्लांट को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को इसको लेकर एक महापंचायत बुलाई गई थी। जिसके दौरान किसानों ने इथेनाल प्लांट की निमार्णाधीन दीवार तोड़ते हुए जमकर उग्र प्रदर्शन किया। साथ ही करीब 10 से अधिक वाहनों में भी किसानों ने आग लगा दी है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर विरोध-प्रदर्शन
बता दें हनुमानगड़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री बन रही हैं। इसको लेकर किसान काफी समय से इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को टिब्बी में किसानों ने महापंचायत बुलाई थी। इस महापंचायत को लेकर पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर थे, लेकिन अचानक किसान उग्र हो गए। किसानों ने हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कल रात से इंटरनेट बंद कर रखा है।हनुमानगढ़ के टिब्बी में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस के बल प्रयोग की कड़ी निंदा करता हूं। इस आंदोलन के दौरान किसानों की आवाज उठा रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया के घायल होने का समाचार है। भाजपा सरकार को किसानों से इतनी नफरत क्यों है? किसानों…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 10, 2025