पहलगाम अटैक पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- 'पाकिस्तान के खिलाफ जंग जरूरी'
हाल ही में, पूर्व इंडियन आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी आर्मी पर जमकर भड़ास निकाली। आइए आपको बताते हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने गुस्सा जाहिर करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कश्मीर में भी जो लोग संदिग्ध लगते हैं, उन्हें वहां से निकाल देना चाहिए। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मार डाला। पहले उनसे नमाज और कलमा पढ़ने के लिए कहा गया, जो ऐसा नहीं कर पाए, आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी।