Chandra Grahan 2025: आज लगेगा खग्रास चंद्र ग्रहण, ज्योतिर्विद से जानें राशियों पर असर
ज्योतिषाचार्य राकेश पाण्डेय ने बताया कि यह ग्रहण शतभिषा नक्षत्र और वृष लग्न में आरम्भ हो रहा है।
Chandra Grahan 2025: आज रात खग्रास यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा। आज चांद की सूरत लालिमा लिए नजर आएगी इसलिए इसे ब्लड मून कहा जाएगा। यह चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2025) भारत सहित एशिया, यूरोप, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में साफ दिखाई देगा। चंद्र ग्रहण, आज रविवार, 7 सितंबर की रात से शुरू होकर 8 सितंबर सोमवार को तड़के समाप्त होगा। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा आज रविवार को रात 09:57 मिनट पर यह ग्रहण (Chandra Grahan 2025) लग रहा है। यह खग्रास चन्द्रग्रहण सम्पूर्ण भारत वर्ष के अतिरिक्त अंटार्कटिका, पश्चिमी प्रशान्त महासागर, आस्ट्रेलिया, एशिया, हिन्द महासागर, यूरोप, पूर्वी अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा। काशी सहित सम्पूर्ण भारत में भी यह खग्रास चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। ग्रहण का स्पर्श भारतीय मानक समय रात 09:57 पर, ग्रहण का मध्य रात 11:41 पर और ग्रहण का मोक्ष यानी समाप्ति 8 सितंबर को तड़के 01:27 के पश्चात् होगा। [caption id="attachment_94638" data-align="alignnone" data-width="1024"] ज्योतिषाचार्य राकेश पाण्डेय[/caption]