Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, 10 लोग लापता
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। उत्तराखंड के चमोली में गुरूवार सुबह बादल फटने से कई घर बह गए। मिली जानकारी के मुताबिक़ बादल फटने से आई बाढ़ में 10 लोग बह गए। बता दें तड़के ढाई बजे नंदा नगर के फाली कुंतरी, सैंती कुतरी गांव, भैंसवाड़ा और धुर्मा गांव में बादल फटा है। सड़कों को भी काफी नुकसान हुआ है, जिससे राहत और बचाव टीम को मौके तक पहुंचने में समस्या आ रही है।
दो लोगों को बचा लिया गया
बता दें उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। गुरूवार अलसुबह नंदानगर के फाली कुंतरी सैंती कुंतरी भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से भयानक स्थिति बन गई है। भारी बारिश के चलते कई भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 10 लोग लापता हैं जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।सीएम धामी कर रहे हैं स्थिति की गहन निगरानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा 'चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आसपास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, SDRF, पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।'जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, @uksdrf व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 18, 2025