अवंतिका मलिक ने सालों बाद इमरान खान संग तलाक पर की बात, बोलीं- 'मुझे लगा मैं मर जाऊंगी'
हाल ही में, एक्टर इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने तलाक के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान ने 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म हिट रही थी और हर किसी को इमरान का काम भी पसंद आया था। उसके बाद उनकी गिनती बेहतरीन एक्टर्स में से होने लगी थी। हालांकि, चुनिंदा फिल्में करने के बाद इमरान ने फिल्मों से दूरी बना ली। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी की थी। हालांकि, अपनी बेटी के जन्म के कुछ समय बाद उन्होंने तलाक ले लिया था। अब, एक बार फिर अवंतिका ने इमरान संग तलाक पर बात की है। अवंतिका ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि वह उनके लिए बहुत ही मुश्किल वक्त था। साथ ही उनके लिए बहुत बुरा वक्त था। उन्होंने कहा, ''वो मेरा सबसे बुरा अनुभव था, जिससे मैं गुजरी थी। तब मुझे लगता था कि मैं खुद को अकेले नहीं संभाल पाऊंगी, मैं मर जाऊंगी। तलाक के काफी वक्त तक भी मैं यह एक्सेप्ट नहीं कर पाई थी कि हम दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि, मैं लकी थी कि उस मुश्किल वक्त में मेरे पास कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने मुझे संभाला था।''