AK-47 Rifle: एक मिनट में 100 गोलियां, पल भर में इंसान को खत्म करने वाली, कितनी खतरनाक है AK-47?

Update: 2025-04-28 08:45 GMT
जब भी दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूकों की बात होती है, एक नाम सबसे ऊपर आता है AK-47। एक ऐसी राइफल, जो सिर्फ लड़ाइयों का चेहरा नहीं बदली, बल्कि आज भी सरहदों से लेकर आतंकी हमलों तक इसका खौफ नजर आता है। पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (Indian-Pakistan) के बीच माहौल फिर से गरमा गया है। दोनों देशों ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है, भारत ने मिसाइल टेस्ट भी कर दिया है। इसी तनाव के बीच आज हम बात करेंगे उस खतरनाक हथियार की, जिसने कई जंगों की तस्वीर बदल दी AK-47 राइफल। https://youtu.be/Sm7rTZhi9lE?si=RbRTBHWq94PJyN1n

Similar News