America Plane Crash: अमेरिका में भयानक विमान हादसा, उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश, 3 की मौत
America Plane Crash: दुनियाभर में लगातार भयानक हादसों की तस्वीर सामने आ रही है। बुधवार सुबह अमेरिका में भी एक बड़ा ही भयानक विमान हादसा सामने आया। अमेरिका के लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया। विमान के जमीन पर गिरते ही भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
विमान में सवार थे 3 क्रू मेंबर
बता दें इस हादसे की दिलदहला देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कार्गो प्लेन उड़ान भरने के कुछ ही पल में क्रैश हो गया। यह प्लेन एक पार्सल कंपनी का था। जो विमान हवाई जा रहा था। हादसे के बाद अधिकारियों ने हवाई क्षेत्र बंद दिया और आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। अमेरिका में हुए भीषण विमान हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखा
हादसे की तस्वीर ने हर किसी को विचलित कर दिया। घटना के बाद लुइसविले मेट्रो पुलिस और कई अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट के पास काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखा। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि विमान हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात