राजा रघुवंशी मर्डर केस में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स गिरफ्तार, गायब किया था सोनम का ब्लैक बैग, अब खुलेगा राज!

Update: 2025-06-22 10:24 GMT
Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है। शिलोम पर आरोप है कि उसने सोनम रघुवंशी का काला बैग गायब किया है। इस बैग में देसी पिस्टल, सोनम के गहने समेत कई अन्य कीमती सामान थे। शिलांग पुलिस इस बैग को अहम सबूत के तौर पर देख रही है। इस हत्याकांड में शिलोम पर कई गंभीर आरोप हैं। पुलिस शिलोम से राज उगलवाने में जुटी है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स गिरफ्तार
शिलांग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स (Property Dealer Shilom James) को गिरफ्तार कर लिया है। शिलोम पर आरोप है कि उसने ही राजा रघुवंशी की पत्नी और हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी का काला बैग गायब कर दिया था। इस बैग में 5 लाख रुपए नगद, राजा रघुवंशी की सोने की चेन, उसका मोबाइल, सोनम के गहने, एक देसी पिस्टल और सोनम के कपड़े थे। पुलिस इस बैग को अहम सबूत के रूप में देख रही है। बहरहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शिलोम ने किसके कहने पर काला बैग को गायब किया और सबूत मिटाया। [caption id="attachment_92482" data-align="alignnone" data-width="1200"]
Raja Raghuvanshi Murder Case[/caption] ऑटो ड्राइवर ने खोले शिलोम के राज बता दें कि, राजा रघुवंशी हत्याकांड की उलझी गुत्थी से पर्दा उठाने के लिए शिलांग SIT इंदौर में डेरा डाले हुए है। शिलांग एसपी विवेक सिम ने SIT को इंदौर में ही रहने को कहा है। शिलांग पुलिस ने 31 मई से 10 जून तक के CCTV फुटेज खंगाले तो ऑटो ड्राइवर नजर आया। ऑटो ड्राइवर से मिली जानकारी के बाद प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम पर शक पुख्ता हो गया। 10 जून के फुटेज में शिलोम कार से बैग ले जाते दिखा। शिलोम ने इसके बाद बिल्डिंग में CCTV कैमरे भी लगवा दिए।
शिलोम ने 17,000 रुपए महीने में भाड़े पर दिया फ्लैट
राज कुशवाहा के इशारे पर ही विशाल उर्फ विक्की ने शिलोम से 17,000 रुपए महीने पर फ्लैट लिया था। 2 महीने के एडवांस और 1 महीने किराए मिलाकर 51 हजार रुपए भी दिए गए थे। सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या (Raja Raghuvanshi Murder Case) करने के बाद प्रेमी राज के कहने पर 30 जून को इसी फ्लैट में शिफ्ट हुई थी। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी विशाल उर्फ विक्की चौहान ने बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम जब इंदौर में किराए के फ्लैट में छिपी हुई थी, तब उसने अपने घर से सोनम के छिपने वाली जगह तक ऑनलाइन ऑटो बुक किया था। इसी दौरान उसने यहां काला बैग भी पहुंचाया था।
शिलोम जेम्स बना सह-अभियुक्त
शिलांग पुलिस की अब तक की जांच में स्पष्ट हो चुका है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम (Raja Raghuvanshi Murder  Case Accused) ने न सिर्फ फ्लैट उपलब्ध कराया, बल्कि साक्ष्य छुपाने और आरोपियों की मदद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही वजह से उसे राजा रघुवंशी हत्याकांड में सह अभियुक्त बनाया गया है। फिलहाल पुलिस शिलोम को जल्द ही शिलांग ले जाने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें:
पहलगाम आतंकी हमले में NIA को मिली बड़ी सफलता, दबोचे गए पाक आतंकियों को पनाह देने वाले 2 शातिर आरोपी
ये भी पढ़ें: इजराइल-ईरान जंग में अमेरिका की एंट्री से बढ़ी UN की टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप बोले- तेहरान नहीं रुका तो फिर करेंगे हमले
Tags:    

Similar News