Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में GRAP 4 की पाबंदियां हटाई गईं, एयर क्वालिटी हुई थोड़ी बेहतर
आदेश में यह भी बताया गया कि मौजूदा GRAP के स्टेज-I, II और III के तहत की जाने वाली कार्रवाई जारी रहेगी और उन्हें लागू किया जाएगा।
Delhi-NCR Air Quality: बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को केंद्र के दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता पर बने पैनल ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 के तहत लगाई गई पाबंदियों को हटा दिया, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) (Delhi-NCR Air Quality) में सुधार हुआ और यह 'बहुत ख़राब' से 'खराब' कैटेगरी में आ गया। नेशनल कैपिटल रीजन और आस-पास के इलाकों में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) के आदेश में कहा गया कि "सब-कमेटी ने GRAP के मॉडिफाइड शेड्यूल के स्टेज-IV ('Severe+' एयर क्वालिटी >450) के तहत कार्रवाई शुरू करने के लिए 13.12.2025 के अपने आदेशों को तुरंत प्रभाव से रद्द करने का फैसला किया है।" आदेश में यह भी बताया गया कि मौजूदा GRAP के स्टेज-I, II और III के तहत की जाने वाली कार्रवाई जारी रहेगी और उन्हें लागू किया जाएगा।