एक साथ 7 जानें गईं, आत्महत्या से दहला इलाका, परिवार की तकलीफ भरी दास्तान आई सामने
Panchkula Family Suicide: हरियाणा के पंचकूला से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक ही परिवार के 7 लोगों द्वारा आत्महत्या करने की घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं। पीड़ित परिवार के लोग देहरादून के रहने वाले थे। हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए देहरादून से पंचकूला पहुंचे थे। सामूहिक रूप से आत्महत्या की यह घटना पंचकूला के सेक्टर 27 की है। सूत्रों के मुताबिक एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या की। (Panchkula Family Suicide)सभी का शव पंचकूला के सेक्टर 27 स्थित एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला। पीड़ित परिवार के लोग देहरादून के रहने वाले थे।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस जांच में सभी मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, मां और पत्नी तथा तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) शामिल हैं। प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और काफी समय से पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था।आत्महत्या के पीछे का कारण
पुलिस के मुताबिक, परिवार के करीबी लोगों से बातचीत में पता चला कि प्रवीण मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था। कुछ समय पहले प्रवीण मित्तल के परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन इस व्यवसाय में उन्हें भारी घाटा हुआ। इसके अलावा, आय के सभी स्रोत भी खत्म हो गए थे और खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे। इस तनाव और परेशानी के कारण परिवार ने यह कदम उठाया।सभी जहर निगलने के बाद घर के बाहर खड़ी कार...
बताया जा रहा है कि जहर निगलने के बाद परिवार के छह सदस्य घर के बाहर कार में बैठे थे। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वे सभी जहर निगलने के बाद घर के बाहर खड़ी कार में बैठे थे। या फिर उन्होंने कहीं और से लौटने के बाद घर के अंदर जाने के बजाय कार में बैठे-बैठे ही जहर निगल लिया? फिलहाल पुलिस इस तथ्य की पुष्टि के लिए जांच कर रही है।#WATCH पंचकूला: एक ही परिवार के 7 लोगों द्वारा आत्महत्या के मामले पर डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने बताया, "प्रथमदृष्टया लग रहा है कि आत्महत्या का मामला है। मामले की गहन जांच की जाएगी। मृतकों की पहचान हो गई है।" pic.twitter.com/bqlfYi74Ve
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2025