कांग्रेस की रणनीति पर भारी पड़ा राष्ट्रवाद का दांव, थरूर-तिवारी जैसे दिग्गज भी मोदी सरकार के सामने पस्त नजर आए
Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के इरादे से भारत की ओर से विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के शशि थरूर और मनीष तिवारी भी शामिल हैं। जबकि राहुल गांधी चाहते थे कि ये दोनों नेता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल न हों। लेकिन इन दोनों कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देश के बुलावे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी ने सरकार को कुछ और नाम भी दिए थे। लेकिन सरकार ने राहुल गांधी के दिए नामों को नहीं माना। सरकार ने सिर्फ आनंद शर्मा को ही चुना। (Operation Sindoor) मनीष तिवारी ने X पर एक देशभक्ति गीत डाला। यह गीत 1975 की फिल्म 'आक्रमण' का है। इसे किशोर कुमार ने गाया था। मनीष तिवारी ने इस गाने के जरिए अपना संदेश दिया। उन्होंने गाने की लाइनें लिखीं: "देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, मां न कहे के मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम ना आए।