NIA की गोरखपुर में बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में घर-घर छापेमारी, साढ़े छह घंटे तक तहकीकात
NIA raid in Gorakhpur: विदेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की कड़ियों को सुलझाने में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन आइए) ने शनिवार सुबह जिले के खजनी थाना क्षेत्र के रावतदाड़ी गांव और शहर के तारामंडल इलाके में छापेमारी की। जांच के दायरे में बैंकॉक में लंबे समय से रह रहे पन्नेलाल यादव आए हैं जिनके खातों से किए गए लेनदेन को संदिग्ध और गैरकानूनी माना जा रहा है। लखनऊ से आई चार सदस्यीय टीम परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। एनआइए की लखनऊ शाखा की चार सदस्यीय टीम शनिवार सुबह चार बजे खजनी थाने की पुलिस टीम के साथ खजनी के रावतदाड़ी गांव पहुंची। वहां रहने वाले पन्नेलाल यादव के घर छापेमारी की गई, लेकिन वह मौजूद नहीं थे। टीम को वहां मुन्नी लाल यादव मिले। वह रावतदाड़ी के पूर्व प्रधान और पन्नेलाल के बड़े भाई हैं।(NIA raid in Gorakhpur) टीम ने घर की तलाशी ली और पूछताछ के बाद सुबह 6 बजे तारामंडल क्षेत्र के आजाद नगर पूर्वी में स्थित पन्नेलाल के आवास पर पहुंची। घर पर उस समय पन्नेलाल का बेटा अमन और बेटियां शिवानी और शिवाली मौजूद थीं। पत्नी पुष्पा मायके में विवाह समारोह में गई हैं। चार घंटे तक टीम ने घर की गहन तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लेपटॉप, मोबाइल आदि की जांच की।