MP Road Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Update: 2025-06-04 05:09 GMT
MP Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Jhabua) हुआ है। एक कार पर सीमेंट से लदा ट्रक पलटने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। कार में सवार परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान  मेघनगर थाना क्षेत्र के सजेली फाटक के पास कार पर सीमेंट से लगा ट्रक पलट गया। हादसे में मारे गए लोगों में 2 पुरुष, 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
MP में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झाबुआ जिले के थाना थांदला की चौकी नौगांव से कुछ दूरी पर सजेली फाटक के पास टैंकर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत (MP Jhabua Road Accident) हो गई, जबकि 2 बच्चियां घायल हो गईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बच्चियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे का शिकार परिवार देवगढ़ के उन्डीखाली शिवगढ़ का रहनेवाला था। इस हादसे के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। [caption id="attachment_91693" data-align="alignnone" data-width="1200"]
MP Jhabua Road Accident[/caption] MP के CM ने व्यक्त कियी दुख वहीं, मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "झाबुआ जिले के सजेली रेलवे फाटक पर हुए हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों के काल-कवलित होने और दो लोगों के घायल होने के समाचार से हृदय अत्यंत व्यथित है। मृतकों के निकटतम वैध वारिसों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व शोक संतप्त परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। !! ॐ शांति !!"
कैसे हुआ हादसा? झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "ट्रक मेघनगर तहसील इलाके के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (ROB) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक वैन पर पलट गया। इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"
ये भी पढ़ें: कोहली का सपना हुआ सच! RCB ने जीता पहला IPL खिताब, भावुक होकर क्या बोले विराट?
ये भी पढ़ें: "मैं जा रहा हूँ अब और नहीं संभाल पाऊंगा..."जीत से पल भर पहले डिविलियर्स को इशारा करते हुए क्या बोल गए कोहली?
Tags:    

Similar News