अजब MP में गजब का खेल! CM मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में भरा गया पानी मिला डीजल, एक-एक कर बंद हुईं 19 गाड़ियां

Update: 2025-06-27 12:48 GMT
Diesel Scam in MP: यूं ही नहीं कहते हैं एमपी अजब है, एमपी गजब है। इस बार तो बहुत ही चिंताजनक मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। सीएम मोहन रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में भाग लेने जा रहे थे। इस बीच उनके काफिले की 19 गाड़ियां अचानक से एक के बाद एक बंद हो गईं। जांच में सामने आया कि गाड़ियों में डीजल के साथ पानी भरा हुआ है। काफिले की गाड़ियां बंद होने पर प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया।
CM मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में भरा गया पानी मिला डीजल
अधिकारियों के अनुसार, काफिले के कुछ वाहन तो पेट्रोल पंप पर ही स्टार्ट (MP CM Mohan Yadav convoy) नहीं हुए। जिसके चलते सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उन गाड़ियों धक्का मारकर किनारे लगाते गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पेट्रोल पंप से भरे गए डीजल में पानी मिला हुआ था, जिसके चलते वाहनों के इंजन फेल हो गए। इस घटना ने पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। आनन-फानन में इंदौर से मुख्यमंत्री के लिए वैकल्पिक वाहन भेजे गए ताकि रिहर्सल तय समय पर हो सके और उनका दौरा प्रभावित न हो। [caption id="attachment_92628" data-align="alignnone" data-width="1920"]
Diesel Scam in MP[/caption] एक-एक कर बंद हुईं CM मोहन के काफिले की गाड़ियां जानकारी के अनुसार, काफिले में शामिल 19 गाड़ियों को इंदौर डीआरपी लाइन से विशेष रूप से बुलाया गया था, ताकि मुख्यमंत्री, उनके सुरक्षाकर्मियों, वरिष्ठ अधिकारियों और कार्यक्रम में शामिल हो रहे कैबिनेट मंत्रियों को हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जा सके। सभी गाड़ियां मुख्यमंत्री की वीआईपी मूवमेंट योजना का अहम हिस्सा थीं। जब ये गाड़ियां रतलाम पहुंचीं तो डीजल (Diesel Scam in MP) भरवाया गया। लेकिन, कुछ ही दूरी पर इन गाड़ियों की हालत बिगड़ने लगी। एक-एक करके सभी वाहन बंद हो गए, जिसके बाद प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कबूलनामा, PAK को भारत की खुफिया जानकारी दे रहा चीन
ये भी पढ़ें: India US Trade Deal: बिग ब्यूटीफुल इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने दिए भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील के संकेत
Tags:    

Similar News