Sunday, May 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मीडिया के सामने म्याऊं-म्याऊं क्यों करने लगे तेजस्वी यादव?

<p>राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का परिवार फिलहाल ED की हिरासत में है क्योंकि ED की जांच जारी है। जब मीडिया ने उनसे हाल ही में उनके घर पर हुई छापेमारी के बारे में पूछा तो उन्होंने अचानक म्याऊं-म्याऊं करनी शुरू कर दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मीडिया ने उनसे बिहार विधानसभा परिसर में ED के छापे के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने</p>
featured-img
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का परिवार फिलहाल ED की हिरासत में है क्योंकि ED की जांच जारी है। जब मीडिया ने उनसे हाल ही में उनके घर पर हुई छापेमारी के बारे में पूछा तो उन्होंने अचानक म्याऊं-म्याऊं करनी शुरू कर दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया ने उनसे बिहार विधानसभा परिसर में ED के छापे के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने मीडिया पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा, “अभी लहबर चलायेंगे ये मिला वह मिला, शेर जैसा दहाड़ेंगे और फिर 10 दिन बाद म्याऊं-म्याऊं शुरू करेंगे।”
तेजस्वी यादव के भाषण पर आसपास खड़े विधायक और मंत्री हंसने लगे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और इस बार भी जांच एजेंसी को छापेमारी में कुछ नहीं मिला। यादव ने कहा कि बीजेपी खुन्नस में ही छापेमारी कर रही है लेकिन अब उन्होंने हार मान ली है। 
रेलवे नौकरी घोटाले के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से ED ने पटना में पूछताछ की। इसके बाद ED ने पटना, दिल्ली और रांची में करीब 24 ठिकानों पर छापेमारी की। राबड़ी देवी की जांच और उनके आवास पर छापेमारी को लेकर विपक्ष भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

ट्रेंडिंग खबरें

Karnataka Controversy: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर कर्नाटक में सियासी बवाल ! क्या है वजह?

Aegis Vopak IPO: 26 मई को खुलेगा 2800 करोड़ का आईपीओ, कमाने का शानदार मौका

Politician Murder Punjab: अमृतसर में अकाली दल के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों की जिंदगी पर खतरा...UN में क्या बोला पाकिस्तान?

'आयरन लेडी इंदिरा जी तो...' अब क्या बोले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे?

ED के डर से नीति आयोग की बैठक में पहुंची DMK! क्या बोले तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री?

Kuwait Citizenship: सैकड़ों महिलाओं की नागरिकता रद्द ! कुवैत ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज