नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रवीश कुमार : "तुम जेब में नोट रखो; मै जिगर मे दम रखता हू"; रवीश ने इस्तीफा क्यों दिया?

उद्योगपति गौतम अडानी ने NDTV चैनल के शेयर खरीदे और फिर रवीश कुमार की चर्चा हुई। रवीश कुमार ने पहली बार नौकरी से इस्तीफे पर साफ टिप्पणी की है।जाने-माने पत्रकार और कमेंटेटर रवीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने इस्तीफे को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘द वायर’ को दिए एक इंटरव्यू में रवीश कुमार ने इस्तीफे पर साफ टिप्पणी की है। इस बार उन्होंने गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कठोर शà¤

02:56 PM Dec 20, 2022 IST | mediology

उद्योगपति गौतम अडानी ने NDTV चैनल के शेयर खरीदे और फिर रवीश कुमार की चर्चा हुई। रवीश कुमार ने पहली बार नौकरी से इस्तीफे पर साफ टिप्पणी की है।जाने-माने पत्रकार और कमेंटेटर रवीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने इस्तीफे को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘द वायर’ को दिए एक इंटरव्यू में रवीश कुमार ने इस्तीफे पर साफ टिप्पणी की है। इस बार उन्होंने गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कठोर शà¤

उद्योगपति गौतम अडानी ने NDTV चैनल के शेयर खरीदे और फिर रवीश कुमार की चर्चा हुई। रवीश कुमार ने पहली बार नौकरी से इस्तीफे पर साफ टिप्पणी की है।
जाने-माने पत्रकार और कमेंटेटर रवीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने इस्तीफे को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘द वायर’ को दिए एक इंटरव्यू में रवीश कुमार ने इस्तीफे पर साफ टिप्पणी की है। इस बार उन्होंने गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कठोर शब्द बोले हैं।
अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए रवीश कुमार ने कहा, “जब मुझे पता चला कि अडानी ग्रुप एनडीटीवी को खरीदने जा रहा है, तो मुझे एहसास हुआ कि जब वे मुझे नहीं खरीद सकते तो उन्होंने मेरा चैनल खरीद लिया। इस चैनल को रवीश का चैनल भी कहा जाता है।” ये सब, मुझे यहां से निकालने के लिए ही था। मुझे वह भी मंजूर है।’
रवीश कुमार ने सारा खेल सिर्फ हमें साइडलाइन करने का बताते हुए कहा, ‘कई लोग इसे नॉर्मल डील बता रहे हैं। लेकिन जनता और लोगों को साफ है कि ये डील किसी को खत्म करने के लिए की गई है। या तो आप इसे सीधे बंद कर दें या फिर उस प्लेटफॉर्म को ही खरीद लें। मुझे बेरोजगार करने के लिए हजारों, करोड़ों रुपये खर्च किए गए। इस कीमत पर बिहार, उत्तर प्रदेश के कई युवाओं को नौकरी दी जा सकती थी।’
“अगर सरकार गलत है, तो उनकी आलोचना करना पत्रकारों का काम है। क्या अडानी को ऐसा करने के लिए कहा जा सकता है? गोदी मीडिया ऐसा नहीं कर पाएगा। अगर वे ऐसा करते हैं, तो अडानी ईडी के स्टूल पर बैठे नजर आएंगे।” अगले दिन ऑफिस।
रवीश कुमार ने आगे कहा, “भारत में 99.99999 प्रतिशत मीडिया केवल मोदी सरकार की प्रशंसा करता है। झूठ और नफरत फैलाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। गोदी मीडिया को एक बात याद रखनी चाहिए कि मैं सिर्फ आलोचना नहीं कर रहा हूं। आप मेरे सवाल, मेरे मत देखिए।” मेरी मुश्किलों को इस तरह दिखाओ। मैंने अपने हुनर, पत्रकारिता के गुणों का इस्तेमाल किया है। अडानी मुझे इससे सीधी चेतावनी दे रहे हैं।”
अपने इस्तीफे की व्याख्या करते हुए, रवीश कुमार ने अंत में कहा, “जेब में नोट होना, और जिगर में दम होना, दो अलग बात है। यह कहकर रवीश कुमार ने अडानी को सीधी चुनौती दे दी है।
Tags :
adaniAdaniGroupAnchorGautamAdaniJournalistNDTVnewschannelsOTTIndiaPMModiRavishRavishKumarRavishkumarNDTVTVNewsChannel
Next Article