Friday, May 23, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अंबाजी में जारी रहेगा मोहनथाल का प्रसाद, आस्था के आगे झुकी सरकार

<p>अंबाजी मंदिर में पिछले कई दिनों से प्रसाद को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया। शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में मोहनथाल के चढ़ावे को लेकर चल रहे विवाद में श्रद्धालुओं की आस्था की जीत हुई है। अंबाजी मंदिर में मोहनथाल का प्रसाद जारी रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में आज गांधीनगर में अंबाजी मोहनथल प्रसाद मुद्दे पर हुई बैठक के बाद लिया गय</p>
featured-img
अंबाजी मंदिर में पिछले कई दिनों से प्रसाद को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया। शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में मोहनथाल के चढ़ावे को लेकर चल रहे विवाद में श्रद्धालुओं की आस्था की जीत हुई है। अंबाजी मंदिर में मोहनथाल का प्रसाद जारी रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में आज गांधीनगर में अंबाजी मोहनथल प्रसाद मुद्दे पर हुई बैठक के बाद लिया गया है। 
मोहनथाल और चिक्की प्रसाद दोनों जारी रहेंगे
अंबाजी मंदिर में मोहनथाल का चढ़ावा रोकने के मुद्दे पर राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के नेतृत्व में एक अहम बैठक हुई। जिसमें अंबाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित मंदिर के पुजारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में अम्बाजी मंदिर में मोहनथाल का प्रसाद जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद सरकार ने घोषणा की है कि मंदिर में मोहनथाल और चिक्की का प्रसाद जारी रखेंगे और फिर से चढ़ाया जाएगा। 

मोहनथाल का प्रसाद बंद किए जाने पर भक्तों में काफी आक्रोश देखने को मिला

शक्तिपीठ अंबाजी में चार मार्च से मोहनथाल का प्रसाद बंद था और श्रद्धालुओं को चिक्की का प्रसाद देने का निर्णय लिया गया। इस फैसले के बाद श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने मोहनथाल का प्रसाद फिर से शुरू करने की मांग की। अंबाजी में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। कुछ श्रद्धालु तो अपने-अपने तरीके से मोहनथाल का प्रसाद भी बांटने लगे। पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद भी शामिल हुई और सरकार के इस कदम का विरोध किया। 




OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

ट्रेंडिंग खबरें

भारत ने फिर दिया पाकिस्तान को करारा झटका, 23 जून तक एयरस्पेस पूरी तरह बंद

राहुल गांधी पर गरजे हरिवंश, कहा– ‘इतिहास खोलूं तो कांग्रेस जवाब नहीं दे पाएगी’

ट्रंप ने Apple को दिया अल्टीमेटम, ‘भारत में iPhone बनाया, तो देना होगा 25% टैक्स’

नॉर्थ ईस्ट में कैसे पीएम मोदी ने बिछाई सियासी बिसात? 700 से ज्यादा बार पहुंचे मंत्री, आखिर क्या है इसकी वजह?

माहिरा खान ने इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन होने पर दिया ऐसा बयान, फैंस ने ही कर दिया ट्रोल

'भूल चूक माफ़' रिव्यू: राजकुमार राव-वामिका गब्बी की मूवी को मिला मिश्रित रिस्पॉन्स, नेटिजन ने कहा- 'निब्बा-निब्बी की लव स्टोरी'

इंसान की खोपड़ी का सूप पीने वाले सीरियर किलर कोलदंर को उम्रकैद, की थी 20 से ज्यादा हत्याएं

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज