Monday, July 14, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'तारक मेहता...' को लगा एक और बड़ा झटका, 14 साल बाद डायरेक्टर ने छोड़ा शो

<p>ऐसा ही एक शो है टीवी का सबसे मशहूर शो &#8216;तारक मेहता का उल्टा चश्मा&#8217;, जो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक के बाद एक बड़ी हिट मिल रही है। दिशा वकानी के जाने के बाद मेकर्स धीरे-धीरे शो को पटरी पर लाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक-एक कर कई किरदारों ने उन्हें अलविदा कहना शुरू कर दिया। निधि भानुशाली से लेकर गुरचरण सà</p>
featured-img
ऐसा ही एक शो है टीवी का सबसे मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक के बाद एक बड़ी हिट मिल रही है। दिशा वकानी के जाने के बाद मेकर्स धीरे-धीरे शो को पटरी पर लाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक-एक कर कई किरदारों ने उन्हें अलविदा कहना शुरू कर दिया। निधि भानुशाली से लेकर गुरचरण सिंह और शैलेश लोढ़ा जैसे कलाकार शो से बाहर हो गए। 
हाल ही में राज उनदाकट के शो छोड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद फैंस काफी निराश हुए थे। अब एक और शख्स ने टाटा-शो को खरीद लिया है। शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने शो को अलविदा कह दिया है। उनका यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला है।
मालव शो में इतने लंबे समय से हैं कि इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल है। इस शो को टॉप पर ले जाने में उनके योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता। अब इतने लंबे समय के बाद उनके इस फैसले से हर कोई हैरान होने वाला है। राजदा ने तारक मेहता के लिए आखिरी बार 15 दिसंबर को शूट किया था।
सूत्रों की माने तो राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच पिछले कई दिनों से संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि मालव राजदा ने यह फैसला लिया होगा। लेकिन अभी के लिए यह सिर्फ एक अनुमान है। राजदा के इस हिट शो से बाहर होने की असल वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
हालांकि राजदा ने मीडिया से बात करते हुए इन अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि शो छोड़ने का फैसला उनका खुद का था। प्रोडक्शन हाउस से उनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। राजदा ने कहा कि मैं इस शो के लिए निर्माता की बहुत शुक्रगुजार हूं। अब देखना होगा कि मालव राजदा के शो से अलग होने के बाद शो की टीआरपी पर क्या असर पड़ता है। मालव के बाद खबरें आ रही हैं कि उनकी पत्नी प्रिया आहूजा, जो अब रीता रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं, जल्द ही शो को अलविदा कह सकती हैं।

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज