• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मिर्जापुर की सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट

<p>सानिया मिर्जा की इस वक्त हर तरफ तारीफ हो रही है। सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है। महिलाओं के लिए आरक्षित 19 सीटों में से वह फ्लाइंग विंग में दूसरे नंबर पर हैं। सानिया मिर्जा जल्द ही फाइटर पायलट बनेंगी। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से पास आउट होने के बाद सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने वाली हैं।सानिया मिर्जा मिर्जापुर के देहात कोतवा</p>
featured-img
सानिया मिर्जा की इस वक्त हर तरफ तारीफ हो रही है। सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है। महिलाओं के लिए आरक्षित 19 सीटों में से वह फ्लाइंग विंग में दूसरे नंबर पर हैं। सानिया मिर्जा जल्द ही फाइटर पायलट बनेंगी। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से पास आउट होने के बाद सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने वाली हैं।
सानिया मिर्जा मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर में रहने वाले एक टीवी मैकेनिक की बेटी हैं। उनके पिता का नाम शाहिद अली है। सानिया ने 10वीं तक की प्राथमिक शिक्षा पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की। 12वीं में भी उसने जिले में टॉप किया था।
सानिया ने 10 अप्रैल 2022 को एनडीए की परीक्षा पास की। इसके बाद नवंबर में घोषित सूची में भी उनका नाम है। वह 27 दिसंबर को खडकवासला, पुणे में एनडीए अकादमी में शामिल होंगी।
सानिया का बचपन से ही वायुसेना में शामिल होने और फाइटर पायलट बनने का सपना था। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने इसके लिए कोचिंग भी की। उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई है। उनकी उपलब्धि पर उनके माता-पिता के अलावा पूरे जिले को गर्व है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज