सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे...": शशि थरूर ने अमेरिका से पाकिस्तान को कौन सी चुनौती दे डाली?
शशि थरूर ने अमेरिकी मंच से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक लड़ाई को मिल रहा है वैश्विक समर्थन।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने अमेरिकी धरती पर पाकिस्तान को लेकर एक ऐसा जोरदार संदेश दिया है जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार द्वारा विदेशों में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थरूर ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और वरिष्ठ राजनयिकों के सामने पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को बेनकाब करते हुए कहा, "सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे।" यह बयान उस समय आया जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक स्तर पर एक बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू किया है।
"कान खोलकर सुन लो दुनिया...": थरूर ने कैसे उठाई भारत की आवाज?
शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में तीन दिनों तक चले गहन दौरे के दौरान अमेरिकी सांसदों, विदेश नीति विशेषज्ञों और प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं। थरूर ने खासतौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान पर दबाव बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि "हमने दुनिया को बता दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पोषक है। अब समय आ गया है कि अमेरिका और अन्य देश इस सच्चाई को स्वीकार करें।"सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे जो हम से बन पड़ा, "अ वतन" हमने किया है जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है समस्त सदस्यों की तरफ से मातृभूमि का और देश विदेश में हिंदुस्तान प्रेमियों का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने कान खोल कर सुना और दिल खोल कर… pic.twitter.com/8Do3xJHE2d
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 8, 2025