"मैंने ही करवाया अपने पति का कत्ल..." राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम का कबूलनामा
Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. बुधवार को पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग की अदालत में पेश किया गया. इससे पहले मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। सोनम और राज कुशवाहा को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया। शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने बताया, “एसआईटी के गठन के बाद हमने सभी सबूतों की गहन जांच की। हमारे पास पर्याप्त डेटा था, जिसके विश्लेषण से मामला स्पष्ट हो गया। हालांकि, इस मामले में कई तरह की अफवाहें थीं—कुछ लोग इसे अपहरण बता रहे थे, तो कुछ लूटपाट। परिवार भी ऐसी ही धारणाओं में था। हमारे पास सबूत थे कि सोनम घटनास्थल से निकल गई थी।” बता दें कि शिलॉन्ग पुलिस कोर्ट से आरोपियों की 10 दिन की रिमांड की मांग की है।