आमिर खान ने दिया अपने रिटायरमेंट का हिंट? बोले- 'ड्रीम प्रोजेक्ट के बाद करने के लिए कुछ नहीं बचेगा'
अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर आमिर खान ने अपने रिटायरमेंट का हिंट दिया। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
आमिर खान को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वह अपने हर किरदार को इतने परफेक्ट तरीके से निभाते हैं, जो किरदार को पर्दे पर जिंदा कर देते हैं। हालांकि, एक हालिया इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट का हिंट देकर आमिर ने हर किसी को चौंका दिया है। आमिर के शब्दों में, ''देखिए एक मेरा ड्रीम है। मेरा सपना है, मेरा ख्वाब है कि मैं महाभारत बनाऊं और उस पर काम शुरू कर रहा हूं। मैं इसकी (सितारे जमीन पर) रिलीज के बाद ना, इस 20 जून के बाद मैं उस पर काम शुरू कर रहा हूं। मुझे लगता है वो (महाभारत) एक काम है, वो एक प्रोजेक्ट है। वो करने के बाद शायद मेरे अंदर वो फीलिंग आए कि भाई अब इसके बाद मैं शायद कुछ नहीं कर सकता हूं, क्योंकि वो मटेरियल कमाल का है। उसमें कई परतें हैं, इमोशन है, स्केल है, हर चीज ग्रैंड है। हर चीज जो दुनिया में है, वो आपको महाभारत में मिलेगी।''