India US Trade Deal: बिग ब्यूटीफुल इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने दिए भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील के संकेत

Update: 2025-06-27 07:46 GMT
India US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित बिग ब्यूटीफुल इवेंट को संबोधित करते हुए भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील (Donald Trump Hint Big Trade Deal With India) के संकेत दिए हैं। इससे कुछ सप्ताह पहले दोनों देशों के वार्ताकारों की एक टीम के बीच समझौते पर चार दिवसीय बंद कमरे की बातचीत हुई थी। व्हाइट हाउस में बिग ब्यूटीफुल इवेंट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ उनका बहुत बड़ा समझौता होने जा रहा है।
भारत-अमेरिका के बीच होने वाली है बड़ी ट्रेड डील!
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका सब देशों से समझौता (India US Trade Deal) नहीं करेगा, लेकिन भारत एक खास देश है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हम इंडिया के लिए खोलने जा रहे हैं।" उनके अनुसार, कुछ ऐसे काम हो रहे हैं जो पहले कभी मुमकिन नहीं थे। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से 'अमेरिका फर्स्ट' पॉलिसी पर चलते हैं, लेकिन उन्होंने कई बार भारत के साथ अच्छे रिश्तों की भी बात की है। टैरिफ कार्ड के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का नया बयान बताता है कि वो भारत को खास अहमियत देते हैं।
भारतीय टीम पहुंची वॉशिंगटन बता दें कि, भारत की ओर से ट्रेड डील की बातचीत को लेकर राजेश अग्रवाल की अगुवाई में टीम अमेरिका पहुंच गई है। गौर रहे कि, राजेश अग्रवाल वाणिज्य मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी हैं। वह अमेरिका की टीम से दो दिन से बातचीत कर रहे हैं। यह मीटिंग इसलिए अहम है क्योंकि भारत और अमेरिका इस वक्त एक इंटरिम ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं। ऐसे में कोशिश यह है कि 9 जुलाई से पहले ग्रेट ट्रेड डील पर समझौता हो जाए।
ये भी पढ़ें: SCO में राजनाथ सिंह का आतंकवाद पर तगड़ा वार, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र सुन सिर झुकाए बैठे रहे PAK के रक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें: बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का मुंहतोड़ जवाब, बोले- पानी कहीं नहीं जाएगा…
Tags:    

Similar News