Nitin Gadkari News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद नागपुर में हड़कंप मच गया। धमकी भरा कॉल पुलिस कंट्रोल रूम में आया था, जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और जांच शुरू कर दी। इस घटना ने न केवल राजनीतिक गलियारों में, बल्कि शहरभर में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल पैदा कर दिया। क्या यह धमकी किसी साजिश का हिस्सा है, या एक अराजकता फैलाने की कोशिश? पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अब जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 8.46 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर एक कॉल आया. कॉलर ने नितिन गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी. धमकी मिलते ही पुलिस ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। कंट्रोल रूम को मिली धमकी के बाद प्रताप नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस और स्कॉयड की टीम ने गडकरी के आवास पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
नागपुर का ही रहने वाला है धमकी देने वाला आरोपी
जांच शुरू होने के कुछ घंटो बाद गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी देने वाल शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत है। राउत मेडिकल चौक स्थित देसी शराब की दुकान पर काम करता था। पुलिस ने उसे नागपुर के बीमा दवाखान के पास से गिरफ्तार किया है।
अभी नागपुर में ही हैं केंद्रीय मंत्री गडकरी
बता दें, नितिन गडकरी अभी नागपुर में ही हैं. पुलिस अब गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है और केस की हर एंगल से जांच होगी। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि घटना के बाद गडकरी के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव