Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष के रास्ते से भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का पहला मैसेज, 'मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा'
Axiom-4 Mission Launch: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के लिए कैनेडी स्पेस सेंटर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं। इस मिशन का संचालन भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Astronaut Shubhanshu Shukla) ही कर रहे हैं। उन्होंने अंतरिक्ष के रास्ते से देश के लिए पहला मैसेज भेजा है। शुभांशु ने कहा है कि मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा लगा है। मेरे साथ पूरा देश है। शुभांशु ने स्पेस मिशन पर जाने से पहले सभी को शुक्रिया कहा था। अंतरिक्ष के रास्ते से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Indian astronaut Shubhanshu Shukla) ने कहा है, "नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों! हम 41 साल बाद वापस अंतरिक्ष (Axiom-4 Mission Launch) में पहुंच गए हैं। यह एक अद्भुत सफर है। हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं। मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूं। यह मेरी यात्रा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की शुरुआत नहीं है, ये भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है। मैं चाहता हूं कि आप सभी इस सफर का हिस्सा बनें। आपका सीना भी गर्व से चौड़ा होना चाहिए। आइए हम सब मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें। जय हिंद! जय भारत!" मिशन लॉन्च होने पर PM मोदी ने दी शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाएं शुभांशु शुक्ला की मिशन लॉन्चिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों (International Space Station) को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल लॉन्चिंग का स्वागत करते हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर आए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं।" दिल्ली में शुभांशु शुक्ला की उड़ान का जश्न केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर फ्रांसेस एडमसन और अन्य गणमान्य शख्सियतों के साथ एक्सिओम-4 मिशन की सफल लॉन्चिंग का जश्न मनाने में शामिल हुए। भारत के लिए एक गौरवपूर्ण लम्हे को चिह्नित करते हुए, उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सम्मान में मिठाई भी बांटी। [caption id="attachment_92547" data-align="alignnone" data-width="1200"] Axiom-4 Mission Launch[/caption] Axiom-4 मिशन का हिस्सा शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) की अंतरिक्ष यात्री पूर्व मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू व पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा हैं। कई बार यात्रा टलने के बाद Axiom-4 मिशन ने दोपहर 12:01 मिनट पर उड़ान भरी। मिशन लॉन्च होने के साथ ही दुनिया भर के लोगों ने स्वागत किया। लखनऊ स्थित 'सिटी मोंटेसरी स्कूल' में शुभांशु शुक्ला के माता पिता इस ऐतिहासिक उड़ान के गवाह बने। ये भी पढ़ें: इमरजेंसी के 50 साल: PM मोदी बोले- लोकतांत्रिक इतिहास के काले अध्यायों में से एक आपातकाल ये भी पढ़ें: Weather Update: 30 जून तक इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, कई राज्यों में बाढ़ से हाल बेहाल
Meet the crew flying on Dragon for @Axiom_Space’s fourth mission to the @Space_Station → https://t.co/JoT0daagtL pic.twitter.com/eNGk0XPiJE
— SpaceX (@SpaceX) June 25, 2025
After 41 years, India's flag will fly in space again.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/9BJKHeCjNZ — Shubhanshu Shukla (@IndiaInSky) June 25, 2025
We welcome the successful launch of the Space Mission carrying astronauts from India, Hungary, Poland and the US.
The Indian Astronaut, Group Captain Shubhanshu Shukla is on the way to become the first Indian to go to International Space Station. He carries with him the wishes,… — Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2025
LIVE: @Axiom_Space's #Ax4 mission, with crew from four different countries, is about to launch to the @Space_Station! Liftoff from @NASAKennedy is targeted for 2:31am ET (0631 UTC). https://t.co/yBgO8bxb6Z
— NASA (@NASA) June 25, 2025