तमिलनाडु: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत, कई लोग गंभीर घायल

Update: 2025-09-28 02:44 GMT
Actor Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान रैली के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें 9 बच्चों और 17 महिलाओं सहित 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इस भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। एक्टर विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

सीएम स्‍टालिन का बयान:

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने करूर में में हुई इस भगदड़ का जायजा लिया। सीएम ने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को सांत्वना दी। स्‍टालिन ने कहा कि ''करूर में हुई त्रासदी को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यह दर्दनाक है। उन्‍होंने बताया कि अब तक 39 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इनमें 13 पुरुष, 17 महिलाएं, 4 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं। साथ ही उन्‍होंने बताया कि 51 लोग अभी भी आईसीयू में है।

10 हजार लोगों के आने की थी उम्मीद

फिलहाल इस भगदड़ के पीछे क्या कारण रहे ये तो समय के साथ जांच पूरी होने पर ही पता चलेगा। लेकिन बताया जा रहा है कि इस रैली का समय दोपहर 12 बजे का था, लेकिन एक्टर विजय यहां करीब 7 बजे पहुंचे। रैली में देरी के चलते भीड़ एकत्रित होने लगी। पहले उम्मीद थी कि इस रैली में 10 हज़ार लोग शामिल होंगे। लेकिन 25,000 से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए। गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के करूर में हुई हिंसा को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। ये भी पढ़ें: कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
Tags:    

Similar News