WPL Auction 2026: डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी आज, किस टीम के पर्स में कितना पैसा?

Surya Soni
Published on: 27 Nov 2025 11:51 AM IST
WPL Auction 2026: डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी आज, किस टीम के पर्स में कितना पैसा?
X
WPL Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग के लिए आज का दिन बड़ा ही ख़ास रहने वाला है। महिला प्रीमियर लीग में आज पहली बार मेगा नीलामी होने जा रही है। महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी। डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में इस बार कुल 277 खिलाड़ियों इस मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे। 5 फ्रेंचाइजी के लिए 73 खिलाड़ियों की जगह है, जिसमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

RTM कार्ड का किया जाएगा इस्तेमाल

बता दें आज होने वाले महिला प्रीमियर लीग में मेगा नीलामी की शुरुआत मार्की सेट से होगी, जिसमें 8 खिलाड़ी शामिल है। दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, एमीलिया केर, सोफी एक्सलस्टोन, एलिसा हीली, मेग लैनिंग और लॉरा वोल्वार्ड्ट इन 8 खिलाड़ियों की लिस्ट में है। इस बार नीलामी में एक बड़ा नया नियम जोड़ा गया है। टीमें RTM (Right to Match) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पर्स में कुल राशि 41.1 करोड़ रुपये

पांचों टीमों के बीच कुल 73 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 23 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं। इस बार नीलामी के लिए कुल पर्स 41.1 करोड़ रुपये है। डब्ल्यूपीएल की पहली मेगा नीलामी का आयोजन आज नई दिल्ली में होना है, जिसमें कुल 27 खिलाड़ी, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

किस टीम के पर्स में कितना पैसा?

यूपी वॉरियर्स: 14.50 करोड़ रुपये गुजरात जायंट्स: 9 करोड़ रुपये आरसीबी: 6.15 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस: 5.75 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स: 5.70 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Surya Soni

Surya Soni

Next Story