गुजरात जायंट्स का बड़ा एलान, एश्ले गार्डनर को सौंपी कप्तानी
WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। WPL 2026 का पहला मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा। इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को वूमेंस प्रीमियर लीग में बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर गार्डनर को गुजरात जायंट्स की कप्तान नियुक्त किया गया है।
बेथ मूनी की जगह टीम की कमान सौंपी
बता दें वूमेंस प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में बेथ मूनी की जगह एश्ले गार्डनर को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन इस सीजन में उनको पहले ही कप्तान नियुक्त कर दिया हैं। पिछले सीजन में गार्डनर कप्तानी में गुजरात ने 9 में से 4 मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। हालांकि इसके बाद मुंबई से मिली हार के बाद गुजरात की टीम लीग से बाहर हो गई थी।3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया
एश्ले गार्डनर लगातार तीसरी बार गुजरात जायंट्स की टीम से जुड़ी हैं। हाल ही में हुए WPL 2026 ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम ने ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को 3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। अब गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर उनको कप्तान बनाए जाने की घोषणा की। गुजरात जायंट्स ने X पर पोस्ट करते हुए आधिकारिक घोषणा।गुजरात जायंट्स की टीम
एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ , यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह Next Story


