आखिरकार वेस्टइंडीज ने तोड़ा हार का सिलसिला, आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराया

Surya Soni
Published on: 3 Aug 2025 1:10 PM IST
आखिरकार वेस्टइंडीज ने तोड़ा हार का सिलसिला, आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराया
X
WI vs PAK 2nd T20: वेस्टइंडीज की टीम अपने होम ग्राउंड पर पिछले छह मैचों में हार के बाद जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांच मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मैच में हरा दिया। लेकिन अब दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए हार का सिलसिला तोड़ने में सफल हो गई। इस मैच में जेसन होल्डर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई।
WI vs PAK 2nd T20

आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराया

बता दें इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा था। वेस्टइंडीज की मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने ये टारगेट बहुत ही छोटा लग रहा था। लेकिन मोहम्मद नवाज ने चार विकेट लेकर विंडीज टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। हालांकि जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच का नक्शा ही पलट दिया। अंतिम गेंद पर चौका लगाकर होल्डर ने रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।

होल्डर का ऑलराउंड प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की टीम के जीत के हीरो जेसन होल्डर रहे। होल्डर ने पहले गेंदबाज़ी में कमाल करते हुए 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़े स्कोर बनाने से रोक दिया। आखिर में जब वेस्टइंडीज की टीम हार का संकट बन गए तो होल्डर ने 10 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में गुडाकेश मोती ने 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

सीरीज अब 1-1 से बराबर

वेस्टइंडीज की टीम लगातार छह मैच हारने के बाद इस मैच में भी एक समय हार की तरफ जाती नज़र आने लगी। वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे। जेसन होल्डर ने चौका मारकर जीत दिलाई। 3 मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:
रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...
Surya Soni

Surya Soni

Next Story