Who Is Bettina Anderson: कौन हैं बेटिना एंडरसन..? जो बनेगी डोनाल्ड ट्रंप की बहू...

Surya Soni
Published on: 17 Dec 2025 11:32 AM IST
Who Is Bettina Anderson: कौन हैं बेटिना एंडरसन..? जो बनेगी डोनाल्ड ट्रंप की बहू...
X
Who Is Bettina Anderson: डोनाल्ड ट्रंप जब से दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने तब से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अब एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। लेकिन इस दफा चर्चा उनके परिवार को लेकर हो रही है। बता दें डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ट्रंप जूनियर ने हाल ही में सगाई की है। जिसकी जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस की क्रिसमस पार्टी में दी। अब हर कोई जानना चाहता है आखिर कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली बहू...
Who Is Bettina Anderson

बेटिना एंडरसन बनेगी डोनाल्ड ट्रंप की बहू

डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ट्रंप जूनियर ने बेटिना एंडरसन से सगाई की है। बेटिना एंडरसन का जन्म दिसंबर 1986 में हुआ था। बेटिना एंडरसन सामाजिक और परोपकारी क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। बेटिना एंडरसन के पिता हैरी लॉय एंडरसन जूनियर हैं, जो एक बैंकर थे और 26 वर्ष की आयु में वर्थ एवेन्यू नेशनल बैंक के अध्यक्ष बनकर अमेरिका के सबसे कम उम्र के बैंक अध्यक्ष बने थे। उनकी माँ का नाम इंगर एंडरसन हैं।

ट्रंप जूनियर-बेटिना एंडरसन काफी समय से साथ

बता दें पिछले एक साल से अधिक समय से ट्रंप जूनियर-बेटिना एंडरसन साथ नज़र आए है। ट्रंप जूनियर की यह तीसरी सगाई हुई है। बेटिना एंडरसन से पहले उनकी जिंदगी में वैनेसा ट्रंप के रूप में पहली पत्नी थी, करीब 13 साल बाद दोनों ने तलाक लिया। इसके बाद ट्रंप जूनियर की सगाई किम्बर्ली गुइलफॉय से हुई। किम्बर्ली गुइलफॉय से ट्रंप जूनियर का रिश्ता लम्बा नहीं चला।

अगस्त 2024 में दोनों पहली बार साथ नज़र आए

बता दें ट्रंप जूनियर और एंडरसन के बीच पहली बार अगस्त 2024 में सार्वजनिक रूप से संबंध की खबरें सामने आईं, जब उन्हें पाम बीच में ब्रंच करते हुए एक साथ देखा गया और उसी समय यह खबर फैली कि ट्रंप और उनकी तत्कालीन मंगेतर किम्बर्ली गुइलफॉयल अलग-अलग समय बिता रहे हैं। बेटिना सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं और ऑड्रे ग्रस द्वारा स्थापित होप फॉर डिप्रेशन रिसर्च फाउंडेशन की समर्थक हैं।
ये भी पढ़ें:
43 दिन बाद अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन, राष्ट्रपति ट्रंप ने किए विधेयक पर हस्ताक्षर रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
Surya Soni

Surya Soni

Next Story