• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जब दुनिया भर में पाकिस्तान की इमेज पर बात करते हुए रो पड़ी थीं सबा कमर, भारत-पाक तनाव के बीच वीडियो वायरल

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच पाक एक्ट्रेस सबा कमर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने देश की इमेज बताते हुए रो पड़ी थीं।
featured-img

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया गया था। ऐसे में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है। इस बीच, 'हिंदी मीडियम' फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि दुनिया में पाकिस्तान की क्या दशा है।

जब दुनिया में पाक की इमेज बताते हुए रोईं सबा कमर

बता दें भारत-पाकिस्तान की तनावपूर्ण स्थिति के बीच सबा कमर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुनियाभर में पाकिस्तान की इमेज बताते हुए रोती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कह रही हैं, ''जब हम बाहर जाते हैं, तो जिस तरह हमारी चेकिंग होती है, मैं आपको बता नहीं सकती। मुझे इतना अपमानित लगता है कि जब ऐसे करके एक-एक चीज छूकर आपको चेक किया जाता है।''

वह आगे कहती हैं, ''मुझे याद है जब मैं अपनी शूटिंग के लिए त्बिलिसी गई थी तो मेरे साथ जो मेरा इंडियन क्रू था, सब निकल गए। मैं रुक गई, मेरा जो पासपोर्ट था, उसे देखकर मुझे रोक लिया गया। मैं पाकिस्तान से हूं, इसलिए मेरी पूरी इंवेस्टिगेशन हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ और फिर मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि दुनिया में क्या इज्जत है हमारी? ये हमारी औकात है? कहां खड़े हैं हम।''

इरफान खान के साथ 'हिंदी मीडियम' में दिखी थीं सबा कमर

सबा कमर को इंडिया में उनकी बॉलीवुड फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए जाना जाता है, जिसमें वह दिवंगत दिग्गज एक्टर इरफान खान के साथ नजर आई थीं। वह पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'चीख', 'बागी', 'फ्रॉड' और 'तुम्हारे हुस्न के नाम' जैसे सीरियल्स के लिए जाना जाता है। जैसे अनगिनत पाक ड्रामों में काम किया है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज