• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

15 मई तक मौसम में राहत, फिर झुलसाएगी तेज गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में फिलहाल मौसम मेहरबान है, लेकिन ये राहत ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली। मौसम विभाग द्वारा दिए गए अपडेट्स के अनुसार 15 मई के बाद दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ेगा और गर्म हवाएं लोगों...
featured-img

उत्तर भारत में फिलहाल मौसम मेहरबान है, लेकिन ये राहत ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली। मौसम विभाग द्वारा दिए गए अपडेट्स के अनुसार 15 मई के बाद दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ेगा और गर्म हवाएं लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकती हैं।

दिल्ली-NCR में 15 मई तक मिलेगी गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है। हल्की धूप, ठंडी हवाएं और बादलों की आवाजाही से गर्मी का असर काफी हद तक कम रहा है। शनिवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। राजधानी का तापमान 24°C से 36°C के बीच बना रहेगा, लेकिन 15 मई के बाद 4°C तक वृद्धि हो सकती है।

राजस्थान में आंधी और बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों जैसे जैसलमेर, पाली, कोटा, अजमेर और उदयपुर में आज तेज आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कुछ जगहों पर बादल भी छाए रहेंगे।

Weather Update

बिहार के 5 जिलों में येलो अलर्ट

बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां तेज हवाओं और बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा।

यूपी के 51 जिलों में भी अलर्ट, लखनऊ में गर्मी की वापसी

उत्तर प्रदेश के 51 जिलों में आज गरज-चमक और बारिश के आसार हैं। लखनऊ समेत कई इलाकों में दिन में गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है, लेकिन रात के समय थोड़ी राहत मिल रही है। राज्य में तापमान फिलहाल 40°C से नीचे, लेकिन 11 मई तक बादल और हवाएं राहत देती रहेंगी।

उत्तराखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है। आज ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने नागरिकों को घर से बाहर निकलने के पूर्व सावधानी बरतने को कहा है।

Weather News

बिहार में पछुआ हवाओं की दस्तक

बिहार में आज से पछुआ हवाएं सक्रिय हो गई हैं। बारिश की संभावना ना के बराबर है और अधिकांश जिलों में अब मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में यहां गर्मी का प्रकोप यथावत रहने के आसार बने हुए हैं। जल्द ही पछुआ हवाओं के काऱण मौसम में बदलाव हो सकता है।

15 मई के बाद बदलेगा उत्तर भारत का मौसम

कुल मिलाकर अगर आप दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान या बिहार में रहते हैं तो अभी मौसम का लुत्फ लें, लेकिन 15 मई के बाद गर्मी का जोरदार हमला होने वाला है। तापमान बढ़ेगा, लू चल सकती है और उमस में भी इज़ाफा होगा।

यह भी पढ़ें:

Aaj Ka Mausam: 2025 बनेगा अब तक का सबसे गर्म साल, पारा अभी से 45 डिग्री पहुंचा

देश में मौसम ने मारी पलटी, लू से लेकर ओलावृष्टि तक की मिली चेतावनी, जानिए कब-कहां होगा क्या असर

Pakistan Song Ban: पाकिस्तान पर भारत की एक और स्ट्राइक, कलाकारों के बाद फिल्म-गाने और वेब सीरीज भी बैन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज