• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली में राहत की बारिश, लेकिन कोंकण-गोवा में रेड अलर्ट! जानिए अगले कुछ दिनों का मौसम हाल

दिल्ली की गर्मी से जूझ रहे लोगों को अगले कुछ दिनों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कोंकण और गोवा...
featured-img

दिल्ली की गर्मी से जूझ रहे लोगों को अगले कुछ दिनों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में आंधी और हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

बुधवार की रात मौसम ने बदला रुख

बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर में अचानक धूल भरी आंधी, गरज-चमक और भारी बारिश देखने को मिली। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने इसे एक 'साइक्लोनिक सर्कुलेशन' का नतीजा बताया है, जिसकी वजह से अचानक मौसम में बदलाव आया। शुक्रवार के लिए IMD का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान लगभग 23 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

monsoon in india aaj ka mausam news in hindi

कोंकण-गोवा में भारी बारिश का खतरा, जारी हुआ रेड अलर्ट

अरब सागर के पूर्व-मध्य भाग में कोंकण-गोवा तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अगले 36 घंटों में और तेज होकर डिप्रेशन (गहरे दबाव) में बदल सकता है। इसके चलते मौसम विभाग ने कोंकण क्षेत्र में अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी तट के आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

कर्नाटक और केरल में भी बारिश का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 28 मई तक कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। खासकर 24 मई को तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है। IMD ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि 22 से 27 मई के बीच केरल, कर्नाटक, गोवा, कोंकण, लक्षद्वीप और कॉमोरिन क्षेत्र के तटीय और आसपास के इलाकों में समुद्र में न जाएं।

aaj ka mausam news in hindi

राजस्थान और उत्तर भारत में लू का कहर

जहां एक ओर कुछ इलाकों में बारिश राहत ला रही है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए लू की रेड अलर्ट चेतावनी जारी की है। इसके अलावा जम्मू, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तर मध्य प्रदेश में भी 22 और 23 मई को लू चलने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 22-23 मई को और पश्चिमी राजस्थान में 25-26 मई को तेज गर्म हवाएं चलेंगी। कुछ हिस्सों में "गरम रातें" भी दर्ज की जा सकती हैं, खासकर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में।

पूरे देश में ऐसा रहेगा मौसम

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। एक ओर दिल्ली-NCR को गर्मी से राहत मिलने वाली है, वहीं तटीय इलाकों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है और उत्तर-पश्चिम भारत भीषण लू की चपेट में है। ऐसे में IMD की चेतावनियों का पालन करना और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

2025 बनेगा अब तक का सबसे गर्म साल, पारा अभी से 45 डिग्री पहुंचा

मौसम का यू-टर्न, तेज गर्मी से मिली राहत, कई जगहों पर 11 डिग्री तक गिरा पारा

समय से पहले दस्तक देगा मानसून? फिर गलत हो सकती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज