देश में मौसम ने मारी पलटी, लू से लेकर ओलावृष्टि तक की मिली चेतावनी, जानिए कब-कहां होगा क्या असर
अगर आप भी मई के महीने में तेज़ गर्मी से परेशान हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि भारत का मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 मई 2025 को देश के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है—कहीं बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी, तो कहीं जानलेवा लू का कहर!
दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम बदल सकता है। IMD के अनुसार, आसमान में घने बादल, गर्जना, बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहेगा।
हीटवेव का रहेगा असर, लेकिन राहत भी मिलेगी
मई की शुरुआत से ही कई राज्यों में लू का प्रकोप शुरू हो चुका है। हालांकि IMD का कहना है कि कुछ दिनों तक आंधी-तूफान और बिजली के साथ बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। यह मौसम का वो दौर है जब दिन में गर्मी और शाम को ठंडी हवा का मिश्रण देखने को मिल सकता है।
8 मई तक कहां-कहां होगा मौसम का बड़ा बदलाव?
गुजरात, पंजाब, पश्चिमी यूपी, बिहार, आंध्र प्रदेश और उत्तर कोंकण जैसे इलाकों में आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं की चेतावनी है। हवाएं 50-70 किमी/घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं, जिससे पेड़ों और कमजोर ढांचों को नुकसान हो सकता है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी बारिश होगी।
भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड में भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है। सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लू कहां बरपाएगी कहर?
वर्तमान में उत्तर और मध्य भारत के कुछ राज्य लू की चपेट में हैं। इनमें भी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में दिन के समय भीषण गर्मी पड़ सकती है। IMD ने चेतावनी के साथ ही सलाह दी है कि दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें, धूप में जाते समय सिर ढंकें, और पानी का सेवन लगातार करें।
यह भी पढ़ें:
भीषण गर्मी के बीच राहत की फुहार! जानिए दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में कैसा रहेगा कल का मौसम