यूपी-बिहार में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में वीकेंड मौसम कैसा रहेगा, पूरी जानकारी यहां!

Rajesh Singhal
Published on: 31 May 2025 9:05 AM IST
यूपी-बिहार में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में वीकेंड मौसम कैसा रहेगा, पूरी जानकारी यहां!
X
weather Updates: केरल में मॉनसून की दस्तक के बाद देशभर के अधिकांश हिस्सों में मौसम कूल हो गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार के तापमान में गिरावट आई है। इसी बीच मौसम विभाग ने वीकेंड पर मौसम के मिजाज का पूर्वानुमान जारी की है। दिल्ली में आंधी के साथ ही बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। (weather Updates)वहीं अगले 3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बिजली चमकने और गरज के साथ तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान है।

दिल्ली में 3 जून तक बरसात

दिल्ली में आज वीकेंड की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ हो सकती है। वहीं अगले 5 दिनों तक राजधानी में प्री मॉनसून वाला असर दिखाई देगा, जिसकी वजह से रुक- रुककर बारिश हो सकती है, और गर्मी तो मानो गायब हो जाएगी। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है।

यूपी के 50 जिलों में आज हो सकती बरसात

यूपी में नौतपा बेअसर होता दिख रहा है। आज मई का आखिरी दिन है, और आज भी उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अनुमान है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार (31 मई) को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बरसात भी हो सकती है।

बिहार में 3 जून तक आंधी-तूफान का अलर्ट

बिहार में भी मौसम मिजाज बदल रहा है। IMD ने 3 जून तक कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आ सकती है। IMD के अनुसार, सिवान, छपरा, वैशाली, पटना, भोजपुर और बक्सर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट है। असम की राजधानी गुवाहाटी समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है। राजधानी में लगभग सभी जगह जलभराव हुआ जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने असम के कई जिलों में आज भी बहुत भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ताजा जानकारी के अनुसार, IMD ने देश के कई राज्यों के लिए एक बार फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने केरल के कासरगोड, कन्नूर, मल्लापुरम, कोझिकोड, वायनाड, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, पथानामथिट्टा। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जंगजीर चांपा, बलौदा बाजार, महासमुंद और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, दार्जिलिंग, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स, पूर्वी जैंतिया हिल्स, पश्चिम जैंतिया हिल्स के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जानिए कहां पहुंचा मॉनसून?

केरल में मॉनसून ने 18 दिन पहले ही दस्तक दे दी थी, जिसके बाद अब ये अन्य राज्यों की तरफ बढ़ रहा है। अभी मॉनसून महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों में भी फैल गया है। वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार,अगले 24 से 48 घंटों में छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
आप सब इनको प्रणाम करो…PM मोदी के स्वागत में बोले नीतीश, मगर गड़बड़ी भी कर बैठे? ओखला में बुलडोजर कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, क्या यूपी सरकार ने असंवैधानिक तरीके से लिया एक्शन?
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story