दिल्ली में उमस का कहर, गर्मी लौट आई, यूपी-बिहार, राजस्थान में मौसम बिगड़ा, अलर्ट जारी

Rajesh Singhal
Published on: 28 May 2025 11:00 AM IST
दिल्ली में उमस का कहर, गर्मी लौट आई, यूपी-बिहार, राजस्थान में मौसम बिगड़ा, अलर्ट जारी
X
 weather forecast: देशभर के कई भागों में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव लगातार बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर समेत केरल में मॉनसून के आने के बाद से यूपी-बिहार के टेंपरेचर में भी गिरावट आई है।( weather forecast) हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिर से गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। वहीं, IMD ने यूपी-बिहार में आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट दिया है।

दिल्ली में अब उमस की मार

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के राहत के दिन बीत गए हैं। मौसम विभाग ने आज से 3 दिनों के लिए राजधानी में गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इस बार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस परेशान करेगी। हालांकि 30 की शाम से मौसम में बदलाव होगा और आंधी-बारिश आने की संभावना भी है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है।

बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा भयंकर गर्मी

बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा भयंकर गर्मी जहां दिल्ली का ये हाल है, तो वहीं दूसरी ओर यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा भयंकर गर्मी की मार झेल रहे हैं। पूर्वी यूपी के कई जिलों में आज 'लू' चलने की आशंका है तो वहीं पूर्वोत्तर की बात करें तो असम, मणिपुर, सिक्किम में आज बारिश का अलर्ट जारी है।

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। पंजाब और पूर्वी राजस्थान में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ आंधी-तूफान आ सकता है। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है।

राजस्थान में पलटी मारेगा मौसम

राजस्थान में भी मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य में कई इलाकों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान बाकी भागों में तापमान बढ़ेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बादलों की गरज के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश होने का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 3-4 दिन जारी रह सकता है। इसके अनुसार, 28-29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।

केरल में बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित

केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को जनजीवन प्रभावित रहा। राज्य में कई जगहों पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं,निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है और कस्बों एवं गांवों में यातायात बाधित हो रहा है।उत्तरी जिलों में पेड़ों के रेलवे लाइन पर गिरने के कारण कल रात से ही स्थिति चिंताजनक है। यह भी पढ़ें: बारिश बनी संकट, गांव में पानी-पानी, फंसे लोग, सेना ने चलाया रेस्क्यू, बची कई जानें! UP Covid Cases: लखनऊ में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, यूपी में 10 नए मामले सामने से बढ़ी चिंता
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story