दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पंजाबी महासभा में पहलगाम हमले पर कहा ये बडी बात
 
                        28 अप्रैल 2025 को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पंजाबी महासभा ग्लोबल कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले (#PahalgamTerrorAttack) को लेकर अपना गुस्सा और दर्द जाहिर किया 
                
 
        
                02:18 PM Apr 28, 2025 IST 
                    | 
                            Vibhav Shukla
                
                 
    
                
                
    
    
            
        
         
    
      
    28 अप्रैल 2025 को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पंजाबी महासभा ग्लोबल कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले (#PahalgamTerrorAttack) को लेकर अपना गुस्सा और दर्द जाहिर किया। सीएम रेखा ने साफ कहा, "छोड़ेंगे नहीं उन्हें..." देशभर में इस हमले के बाद गुस्सा है और अब सरकार भी सख्त कदम उठाने की बात कर रही है। जानिए उन्होंने और क्या कहा इस वीडियो में।
 Next Article   
         
 
            