अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़ा, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Amit
By Amit
Published on: 17 Jun 2025 10:08 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़ा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
X
Donald Trump Leaves G-7 Summit: ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में हो रहे G-7​ शिखर सम्मेलन बीच में ही छोड़कर वापस चले गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump G-7 Summit) सोमवार को एक दिन पहले ही G-7 समिट से चले गए। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसकी पुष्टि की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा कि ईरान इजराइल के खिलाफ जंग (Israel Iran War) जीत नहीं सकेगा।
G-7 शिखर सम्मेलन से वापस लौट रहे US प्रेसिडेंट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G-7 शिखर सम्मेलन बीच में छोड़ दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा है, "G-7 शिखर सम्मेलन में बहुत कुछ हासिल किया गया, लेकिन मध्य पूर्व (Donald Trump on Israel Iran War) में जो कुछ चल रहा है, उसके चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज ​​रात (सोमवार) राष्ट्राध्यक्षों के साथ रात्रिभोज के बाद ये शिखर सम्मेलन को छोड़कर चले जाएंगे।"
Donald Trump Left G-7 Summit
ईरान को डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी बता दें कि, इजराइल और ईरान का युद्ध खतरनाक मोड़ और अनियंत्रित तरीकों से आगे बढ़ रहा है। इजराइल ने चार दिन पहले ईरान के खिलाफ हवाई बमबारी शुरू की थी। वहीं, G-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा, "तेहरान को अपने परमाणु संयंत्रों पर लगाम लगाने की जरूरत है, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। ईरानी नेता बात करना चाहेंगे लेकिन उनके पास अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर एक समझौते पर पहुंचने के लिए पहले ही 60 दिन का समय था। हर किसी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।"
नहीं होगी डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की मुलाकात
G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात नहीं होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति स्थानीय समयानुसार सोमवार देर रात वाशिंगटन डीसी लौट जाएंगे। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के की वजह डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने अपना दौरा बीच में ही खत्म करने का फैसला लिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंच गए हैं।
Donald Trump Left G-7 Summit
US और UK के बीच समझौता G-7 समिट की बैठक के दौरान अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच कुछ अहम समझौतों पर सहमति बनी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, "वे एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के सामानों पर शुल्क में कटौती होगी। कीर स्टार्मर ने कहा कि व्यापार समझौता अब कार्यान्वयन के अंतिम चरण में है। ऐसे उम्मीद है कि यह बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।" वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस समझौते से बहुत सारी नौकरियां और बहुत सारी आय पैदा होगी।​ 
[caption id="attachment_92323" align="alignnone" width="1200"] Hind First Network Channel Head Dr. Vivek Bhatt[/caption] (हिंद फर्स्ट नेटवर्क के चैनल हेड डॉ. विवेक भट्ट कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन कवर कर रहे हैं। 15+ वर्षों के पत्रकारिता करियर के साथ, उन्होंने भारत से जुड़ी 18 से अधिक उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों को कवर किया है।) ये भी पढ़ें:  G-7 Summit 2025: जी-7 समिट में शामिल होंगे PM मोदी, डोनाल्ड ट्रंप ने बीच में ही छोड़ा शिखर सम्मेलन ये भी पढ़ें: G-7 Summit 2025: जानिए आखिर क्या है G7 समिट, जिसका सदस्य नहीं होने के बावजूद भारत को किया जाता है आमंत्रित?
Amit

Amit

Next Story