Trump Elon Musk Fight: ट्रंप-मस्क की लड़ाई इस मोड़ पर आई, टेस्ला के CEO एलन मस्क को अब हो रहा पछतावा

Amit
By Amit
Published on: 11 Jun 2025 2:04 PM IST
Trump Elon Musk Fight: ट्रंप-मस्क की लड़ाई इस मोड़ पर आई, टेस्ला के CEO एलन मस्क को अब हो रहा पछतावा
X
Trump Elon Musk Fight: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी व टेस्ला CEO एलन मस्क के बीच पिछले हफ्ते शुरू हुआ विवाद अब नए मोड पर पहुंच गया है। दरअसल, दोनों के बीच खराब हुए रिश्ते अब एक बार फिर पटरी पर लौटते हुए नजर आ रहे हैं। एलन मस्क ने खुद संबंधों को सुधारने की पहल की है। डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद अब मस्क को इसका पछतावा हो रहा है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया X पर अपने कहे गए शब्दों पर खेद जताते हुए कहा है कि ट्रंप पर लिखते समय उन्होंने सीमाएं लांघ दीं, जिसका उन्हें दुख है। एक-दूसरे के करीबी माने जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी और दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का लंबा दौर चला था।
एलन मस्क ने क्या कहा है?
बता दें कि, बुधवार (11 जून) को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर (Donald Trump Vs Elon Musk) करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार किया है। मस्क ने X पर लिखा है, "मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर खेद है। मैंने सीमा लांघ दी।"
क्या है पूरा मामला? बताया जा रहा है कि, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच अचानक हुई इस कलह के पीछे का सबसे बड़ा कारण 'वन बिग ब्यूटिफुल बिल' विधेयक का हाथ है। ट्रंप प्रशासन के खर्च बिल की निंदा को लेकर एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव (Trump Elon Musk Fight) शुरू हुआ था। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके एजेंडे के केंद्र बिंदु के रूप में देखे जाना वाला ये बिल एक विशाल कानून है जिसे एलन मस्क ने बेकार करार दिया था। इतना ही नहीं एलन मस्क ने बिल का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ राजनीतिक बदले का भी आग्रह किया था। इसके बाद से एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तकरार बढ़ गया था।
ये भी पढ़ें: AC Temperature Rule: AC के तापमान पर सरकार का नया नियम, 20 डिग्री से कम और 28 डिग्री से ज्यादा नहीं कर पाएंगे सेट
ये भी पढ़ें: Train Ticket: भारतीय रेलवे की बड़ी तैयारी, अब 4 नहीं... 24 घंटे पहले चलेगा आपका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं?
Amit

Amit

Next Story