कुलदीप सिंह सेंगर को लगा बड़ा झटका, जमानत के फैसले पर लगी रोक

Surya Soni
Published on: 29 Dec 2025 2:45 PM IST
कुलदीप सिंह सेंगर को लगा बड़ा झटका, जमानत के फैसले पर लगी रोक
X
Kuldeep Singh Sengar Bail: उन्नाव रेप केस के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें सेंगर की सजा निलंबित कर दी गई थी। बता दें आरोपी कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के जमानत देने के फैसले पर रोक लगा दी है।

नहीं मिलेगी जमानत

उन्नाव रेप केस में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के जमानत आदेश पर फिलहाल रोक लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट का 23 दिसंबर 2025 का वह आदेश स्थगित कर दिया, जिसमें उन्नाव रेप केस में सेंगर की उम्रकैद की सजा को सस्पेंड कर जमानत देने का फैसला किया गया था।

हाई कोर्ट ने रद्द की थी सजा

दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 दिसंबर को कुलदीप सिंह सेंगर की जेल की सजा को रद्द कर दिया था, जो 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, यह कहते हुए कि वह पहले ही सात साल और पांच महीने जेल में बिता चुका है।
ये भी पढ़ें:
हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, PSO से मारपीट का आरोप अब पड़ेगी भीषण ठंड!, इन राज्यों में शीतलहर के साथ कोहरे का रहेगा 'डबल अटैक'
Surya Soni

Surya Soni

Next Story