आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत “जल सेवा आकलन (JSA)” का ई-लॉन्च करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिलजी
आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत “जल सेवा आकलन (JSA)” का ई-लॉन्च करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्रीश्री सी.आर.पाटिलजी. (C R Paatil) इस पहल में गांव के लोग खुद अपनी पानी की व्यवस्था का आकलन करेंगे—पानी कितना मिल रहा है, नियमित मिल रहा है या नहीं, और उसकी गुणवत्ता ठीक है या नहीं।
इस आकलन के नतीजे ग्राम सभा में सबके सामने रखे जाएंगे, ताकि खुलकर चर्चा हो सके और जिम्मेदारी भी तय हो सके। इससे गांव के लोगों का भरोसा बढ़ेगा और सब मिलकर अपने पानी की व्यवस्था को बेहतर बनाने में भागीदारी करेंगे। मंत्रीश्री सी.आर.पाटिलजी. ने कहा की, मैं इस महत्वपूर्ण पहल के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम और सभी राज्य सरकारों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदीजी (PM Narendra Modi) के दूरदर्शी नेतृत्व में, देश में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाने का अभियान एक जनआंदोलन बन गया है। जल सेवा आकलन उसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो लंबे समय तक पानी की सुविधाओं को टिकाऊ बनाने की मजबूत नींव रखेगा।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, महाराष्ट्र के सातारा और राजस्थान के राजसमंद की ग्राम पंचायतों और स्थानीय ग्रामीणों से भी सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना तथा डॉ. राज भूषण भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : देश के 124 ज़िलों के ज़िला कलेक्टरों एवं विकास अधिकारियों के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्रीश्री सी.आर. पाटिलजी का संवाद

