Wednesday, May 28, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्यों बनी बीबीसी की डॉक्यूमेण्ट्री "India: The Modi Question" विवाद ?

<p>बीबीसी द्वारा बनायीं गई डाक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन इन् दिनों बोहोत चर्चा में है।  यह डाक्यूमेंट्री 2002 में हुए गुजरात दंगो पर आधारित है। यह डाक्यूमेंट्री सीरीज  में बनायीं गई है जिसका पहला एपिसोड मंगलवार को रिलीज़ किया गया। पहले  एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सीरीज में पीएम मोदी के गुजरात दंगो में भूमिका की बात की गई है। साथ ही साथ उनके राजनैतिक सफर के श</p>
featured-img
बीबीसी द्वारा बनायीं गई डाक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन इन् दिनों बोहोत चर्चा में है।  यह डाक्यूमेंट्री 2002 में हुए गुजरात दंगो पर आधारित है। यह डाक्यूमेंट्री सीरीज  में बनायीं गई है जिसका पहला एपिसोड मंगलवार को रिलीज़ किया गया। पहले  एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 
सीरीज में पीएम मोदी के गुजरात दंगो में भूमिका की बात की गई है। साथ ही साथ उनके राजनैतिक सफर के शुरवाती  दिन  अवं राष्ट्रीय सेवा संग के साथ उनके जुड़ाव की बात की  गई है। इसके आलावा उनका बीजेपी में जुड़के CM तक का सफर भी दर्शाया गया है।  सबसे चर्चित चीज़  इस सीरीज की पीएम मोदी का गुजरात के CM रेहते हुए गुजरात दंगो में हाथ होने का है। 
17 जनवरी को इस सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज़ किया गया। रिलीज़ होते ही  डॉक्यूमेण्ट्री का विरोध होने लगा। सबसे पहले ब्रिटैन में इसका विरोध शुरू हुआ। जब पाकिस्तान के मंत्री ने यह मुद्दा ब्रिटैन की संसद में उठाया तो भारतीय मूल के ब्रिटैन पीएम ऋषि सुनक ने भारत का साथ देते हुए कहा के वे अपने मूल राष्ट्र के बारे में उल्टा सीधा कुछ नहीं सुनेंगे। 
यह पढ़े:- 
इसी के चलते  सुचना अवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब  और ट्विटर  इस डाक्यूमेंट्री को इस डाक्यूमेंट्री से जुड़ा वीडियो ब्लॉक करने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने  यह भी सुनिश्चित करने को कहा है की इस डॉक्यूमेण्ट्री से सम्बंधित कोई भी क्लिप लिंक शेयर नहीं होनी चाइये। यह आदेश IT Rules 2021 की आपात शक्तियों के तहत दिया गया है। 



ट्रेंडिंग खबरें

Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल की एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

लिवर को हेल्दी रखने के लिए ऐसे करें डिटॉक्स, अन्य बीमारियों से भी मिलेगी निजात

Weather News: दिल्ली-NCR में बारिश का यलो अलर्ट, अगले 48 घंटों में इन 6 राज्यों में बरसेंगे बादल

लिवर कैंसर की खबर के बीच दीपिका कक्कड़ की डाइट हुई वायरल, हेल्दी रहने के लिए खाती थीं ये चीजें

शहनाज गिल ने 6 महीने में कम किया था 55 किलो वजन, जानें उनके वेट लॉस का सीक्रेट

​Jyeshtha Purnima: इस दिन है ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

बांके बिहारी मंदिर पर ट्रस्ट का पहरा! मंदिरों में सरकार के दखल पर फिर उठा सवाल, क्या आस्था पर हो रहा है संविधान से खिलवाड़?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज