• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली में शादियों का सीजन बना टीम इंडिया के लिए मुसीबत, जाने क्यों

<p>टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट मैच जीतकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम इस बढ़त को दिल्ली टेस्ट में 2-0 से आगे बढ़ाना चाहेगी। इनकी तैयारी जोरों पर चल रही है। इस बार आखिरी वक्त में टीम इंडिया को दिल्ली में ठह</p>
featured-img
टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट मैच जीतकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम इस बढ़त को दिल्ली टेस्ट में 2-0 से आगे बढ़ाना चाहेगी। इनकी तैयारी जोरों पर चल रही है। इस बार आखिरी वक्त में टीम इंडिया को दिल्ली में ठहरने के लिए होटल में बदल दिया गया. टीम इंडिया इस बार दिल्ली के दूसरे होटल में ठहरी है. टीम इंडिया को दिल्ली में होटल में क्यों बदला गया? इसके पीछे दो कारण हैं।
टीम इंडिया हमेशा किस होटल में उतरती है?
जब टीम दिल्ली में मैच खेलने भारत आती है तो उसके लिए ITC मौर्या और ताज पैलेस के होटल बुक होते हैं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया इस बार इन दोनों में से किसी भी होटल में नहीं ठहर रही है। 
टीम इंडिया ने क्यों बदला होटल?
इस बार टीम इंडिया के ठहरने का इंतजाम नोएडा के होटल लीला में किया गया है। टीम इंडिया ने ही दो वजहों से होटल बदला था। पहली वजह है जी20 समिट और दूसरी है दिल्ली में शादियों का सीजन। दिल्ली के ताज पैलेस और आईटीसी मौर्य दोनों होटलों में भारी भीड़ है। दोनों होटलों के ज्यादातर कमरे बुक हो चुके हैं। इसलिए इस बार टीम इंडिया के होटल में बदलाव किया गया।
होटल लीला में भी अच्छी सुविधाएं हैं। BCCI अधिकारी ने कहा कि इस बार दूसरे होटल को चुना गया क्योंकि कोई विकल्प नहीं था। विराट कोहली टीम के साथ होटल में नहीं रुके थे। विराट कोहली मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। वह गुरुग्राम में अपने घर पर रह रहे हैं। विराट कोहली आज होटल में चेक इन कर सकते हैं। विराट ने घर में रहने के लिए टीम मैनेजमेंट से विशेष अनुमति ली थी।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज