Rajasthan के सागवाड़ा में 26 मार्च को होगा विप्र महाकुंभ
Ahmedabad : राजस्थान के सागवाड़ा (Sagwara) में सप्तम विप्र महाकुम्भ (Vipra Mahkumbh) का आयोजन किया गया है. 26 मार्च 2023 को आयोजित किए गए इस विप्र महाकुम्भ को लेकर युद्द स्तर पर तैयारियां की जा रही है. विप्र फाउंडेशन के महाकुम्भ में सामाजिक समरसता, समता, सर्वोदयता और प्रेम आत्मीयता जैसे श्रेष्ठ उद्देश्यों के साथ 26 मार्च को राजस्थान (Rajasthan) में एक नया अध्याय लिखा जाएगा. संयोजक भूपेंद्र पंड्या के नेतृत्व में प्रतà¤
Ahmedabad : राजस्थान के सागवाड़ा (Sagwara) में सप्तम विप्र महाकुम्भ (Vipra Mahkumbh) का आयोजन किया गया है. 26 मार्च 2023 को आयोजित किए गए इस विप्र महाकुम्भ को लेकर युद्द स्तर पर तैयारियां की जा रही है. विप्र फाउंडेशन के महाकुम्भ में सामाजिक समरसता, समता, सर्वोदयता और प्रेम आत्मीयता जैसे श्रेष्ठ उद्देश्यों के साथ 26 मार्च को राजस्थान (Rajasthan) में एक नया अध्याय लिखा जाएगा. संयोजक भूपेंद्र पंड्या के नेतृत्व में प्रतिनिधियो विप्र महाकुम्भ स्थल भीखाभाई खेल मैदान सागवाड़ा की मुलकात लेकर एवं निरिक्षण करके व्यवस्थाओ का जायजा लिया.
सागवाड़ा विप्र महाकुंभ में कौन – कौन लेगा भाग ?
महाकुंभ में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी , राजस्थान विधानसभाध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी (Dr CP Joshi), भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी, जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi), गुजरात प्रभारी एव पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma), समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh), विप्र फाउंडेशन के संरक्षक विधायक धर्म नारायण जोशी, विधायक अभिनेष महर्षि, संजय शर्मा, गोपाल खंडेलवाल, छगन सिंह राजपुरोहित, संदीप शर्मा कोटा, राकेश पारीक सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े, अनेक राजनेता, संत, धर्म गुरु, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विप्र समाज के अनेक प्रतिष्ठित जन व बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे।
यह भी पढ़े- Dungarpur: गुजरात और राजस्थान की मित्रता का नया अध्याय शुरू, नई ट्रेने जोड़ेंगी संस्कृति और सभ्यता को