Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ट्रंप का राजनीतिक सफ़र: रियल एस्टेट किंग से व्हाइट हाउस तक

ट्रंप का राजनीतिक सफ़र: रियल एस्टेट किंग से व्हाइट हाउस तक
featured-img
US

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ जोरदार जीत हासिल की है। ट्रंप के इस जीत के बाद उन्हें दुनियाभर के नेताओं की तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए लगातार तीन बार दावेदारी पेश करने वाले डोनाल्ड ट्रंप किसी राजनेता के घराने से नहीं आते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ट्रंप की एंट्री राजनीति में कैसे हुई थी।

बिजनस से ट्रंप की शुरूआत

डोनाल्ड ट्रंप साल 1968 में पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। जिसके बाद वो अपने पिता के रियल एस्टेट के बिजनेस में शामिल हो गए थे। ट्रंप ने अपने पिता के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स किए और अपने नाम को एक ब्रांड के रूप में विकसित किया था। वहीं साल 2000 में ट्रंप को "द अप्रेंटिस" नाम के टीवी शो ने बड़ी पहचान दिलाई थी। जिसके बाद शो के होस्ट के रूप में ट्रंप की लोकप्रियता बढ़ गई थी।

राजनीति में ऐसे हुई एंट्री

डोनाल्ड ट्रंप ने राजनीति में 1980 के वक्त रुचि दिखाना शुरू किया था। वहीं इसके बाद ट्रंप ने 2015 में रिपब्लिकन पार्टी के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उस दौरान विवादित बयानों के बावजूद उन्हें व्यापक समर्थन मिला था। इसके बाद साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को करारी शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया था. वहीं से ट्रंप के राजनीतिक जीवन की असल शुरुआत हुई थी।

2020 में ट्रंप को मिली हार

डोनाल्ड ट्रंप को साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से हार मिली थी। ट्रंप को उस वक्त जो बाइडेन ने हराया था। हालांकि साल 2022 चुनावों में रिपब्लिकन की खराब स्थिति के लिए दोषी ठहराए जाने के बावजूद ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए एक बार फिर से दावेदारी की घोषणा की थी। जिसके बाद ट्रंप को मार्च में अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए नामांकन मिला और जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में औपचारिक रूप से उन्हें नामांकन प्राप्त हुआ था। अब दोबारा ट्रंप का कई अदालती मामलों और राजनीतिक से निष्क्रयता के बाद जीतना किसी ऐतिहासिक वापसी से कम नहीं है।

एलन मस्क ने भी की मदद

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी डोनाल्ड ट्रंप की मदद की है। इतना ही नहीं मस्क ने ट्रंप के लिए खुलकर चुनाव प्रचार भी किया है। यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विजयी भाषण में करीब 5 मिनट तक मस्क का जिक्र किया है। इस दौरान ट्रंप ने मस्क को अद्भुत व्यक्ति बताया है।

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज